तेज रफ्तार आयशर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहुआ के पास हुई दुर्घटना

भिण्ड, 20 मई। मेहगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 719 पर ग्राम बहुआ के पास तेज रफ्तार कैंटर ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब की है। थाना पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर वाहन अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर की ओर से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एच.2589 पर सवार होकर अजय पुत्र राकेश 19 साल निवासी धान मिल के पीछे मेहगांव, ममता पत्नी शिवकुमार जाटव उम्र 33 साल ग्राम बरही थाना फूफ एवं श्रीचंद पुत्र गेंदालाल जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम बसबाय का पुरा थाना पावई, ग्वालियर की तरफ से किसी मन्दिर पर प्रसाद चढ़ा कर आ रहे थे। जब उनकी मोटर साइकिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बहुआ के पास पहुंची तो ग्वालियर की ओर जा रही तेज रफ्तार आयशर कैंटर क्र. यू.पी.26 टी.8749 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला सहित तीनों लोग सडक़ पर घिसटते हुए इधर-उधर गिर गए और मौके पर ही तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आयशर कैंटर वाहन एवं उसके चालक महेश पाल पुत्र शिवदयाल निवासी गायभोज, जिला पीलीभीत उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।