संभागीय पर्यवेक्षक ने परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक ली

भिण्ड, 20 मई। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक एसबी सिंह (सेनि आईएएस) ने सर्किट हाउस भिण्ड पर परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की। जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी भिण्ड पराग जैन सहित समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में संभागीय पर्यवेक्षक एसबी सिंह ने परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पेयजल, बिजली, हवा किए जाने के निर्देश दिए, प्रत्येक कक्ष में एक घड़ी की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित किए जाने एवं सभी कक्षों की घडिय़ों में एक जैसा समय निर्धारित होने के निर्देश दिए। उन्होंने वीक्षकों की ब्रीफिंग के दौरान उन्हें आयोग के समस्त निर्देशों से अवगत कराने के लिए पाबंद किया। परीक्षा केन्द्र पर वर्जित वस्तुओं के संबंध में स्पष्ट निर्देश प्रदाय किए गए तथा परीक्षा केन्द्र पर कक्ष में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था कक्ष के आकार पर चार के गुणांक में तय करने एवं प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच में पर्याप्त गैप सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी वाट्सएप पर प्रदाय करने एवं परीक्षा उपरांत यथा शीघ्र सामग्री कोषालय में जमा कराने के निर्देश दिए। संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक के बाद संभागीय पर्यवेक्षक ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।