व्यक्ति को हृदय से जोडऩे का कार्य कर रहा एकात्म ध्यान अभियान: गौतम

हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा मप्र जन अभियान परिषद

भिण्ड, 19 मई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत विकास खण्ड के ग्राम अछाई, घिलौआ, दोनियापुरा, परोसा, गोरमी,आरोली कठमा, कोंहार, गाता, हीरापुरा, मेहगांव, अजनौध में रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए प्रशिक्षक प्रहलाद गौतम, रेनू आनंद, राजगोपाल अग्रवाल, संदीप सिंह द्वारा विकास खण्ड के ग्रामों में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ध्यान करने से हमारा मन शांत रहता है, यह हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। प्रतिदिन अपने घर परिवार में सदस्यों के साथ 30 मिनट नियमित योग एवं ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव-गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि शिवप्रताप सिंह नरवरिया, मुकेश कर्ण, कमलेश शर्मा, श्यामसुंदर त्यागी, मेंटर्स जितेन्द्र कौरव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम में पंछियों को पीने के पानी के सकोरे टांगे गए एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया।