सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में लापरवाही पर कई अधिकारियों का एक सप्ताह का वेतन काटेगा

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 मई। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत मनोज सरयाम, एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में जनसेवा अभियान-2 अंर्तगत सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की सभी विभाग लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 31 मई तक चलने वाले जनसेवा अभियान के संबंध में संबंधित विभागों की 67 सेवा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा अभियान-2 के एक घटक अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जिसके अंतर्गत कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए, जिसमें तहसीलदार अटेर, सुरपुरा, मौ सीएमओ मालनपुर, अकोड़ा, दबोह, गोहद, मौ सब इंजीनियर पीएचई सहित जिला शिक्षा अधिकारी का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देश दिए।