समाजवादी पार्टी की जिला बैठक आयोजित

बैठक में पांचों विधानसभा के प्रभारी किए नियुक्त

भिण्ड, 15 मई। समाजवादी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। जिसके लेकर समाजवादी पार्टी कार्यलय पर जिलाध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला अध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि भिण्ड जिले की पांचो विधानसभा के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला महासचिव अशोक दण्डोतिया को गोहद, अटेर क्षेत्र से राधामोहन सिमराव, मेहगांव से भूपेन्द्र गुर्जर, लहार क्षेत्र से श्यामजी बुधौलिया एवं भिण्ड क्षेत्र से डीके उर्फ दीपक यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने पांचों विधानसभा के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में रिर्पोट बनाकर कार्यलय में दें। बैठक में जिला महासचिव अशोक दण्डोतिया, जिला उपाध्यक्ष राधामोहन सिमराव, जिला डीके उर्फ दीपक यादव, वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र गुर्जर, शिवसिंह चौरसिया, रविन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, दिनेश यादव कमई, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र यादव सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।