मालनपुर में धुलाई सेंटरों पर हजारों लीटर पानी बर्बादी

सडक़ को भी नुकसान करने में लगे हैं निजी स्वार्थी लोग

भिण्ड, 13 मई। नगर परिषद क्षेत्र मालनपुर में धुलाई सेंटरों पर कोई रोक नहीं है, पानी की किल्लत क्षेत्र में, फिर भी बेखौफ होकर पानी की फिजूलखर्ची कर नेशनल हाईवे रोड को बर्बाद करने पर उतारू हैं। धुलाई सेंटर संचालक मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र में जैसे-जैसे गर्मी अपना रूप तेज दिखाई दे रही है, वैसे-वैसे क्षेत्र में पानी की मांग बढ़ती जा रही है, परंतु पानी को धुलाई सेंटर वाले धुलाई के नाम पर हजारों लीटर पानी रोड पर फैलाकर फिजूलखर्ची करते देखे जाते हैं। इस पर नगर परिषद कोई शिकंजा या रोकथाम के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए, क्षेत्र में टैंकरों व टैंकों में पानी भर कर गाडिय़ों की धुलाई कर हजारों लीटर पानी बर्बाद कर देते हैं। जब कि इस उद्योग क्षेत्र में पानी जनता को पीने के लिए नसीब नहीं हो रहा है। शासन द्वारा 18 साल पूर्व खारी नल जल योजना चालू भी की थी, परंतु अभी तक वह चालू नहीं हो पाई, परंतु गाड़ी धुलाई सेंटर वाले टेंकों में हजारों लीटर पानी फिजूलखर्ची पर उतारू हैं। इस क्षेत्र में हरिराम की कुईया से लेकर एसआरएफ तिराए तक लगभग आधा दर्जन से अधिक धुलाई सेंटर नेशनल हाईवे के किनारे बने हुए हैं, जिससे पानी की फिजूलखर्ची के साथ में मेन रोड पर गाड़ी धुलाई करने से रोड भी खराब हो रही है और जाम व दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।

बताया जाता है कि पानी और डम्बर सडक़ एक-दूसरे के दुश्मन हैं, पानी से डामरीकरण उखड़ जाता है, गड्ढे हो जाते हैं। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की परेशानी के साथ-साथ एक्सीडेंट की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। स्थानीय जनता ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासक से मांग करते हुए नेशनल हाईवे बनाने वाली पीएनसी कंपनी प्रबंधकों से भी मांग की है कि रोड पर धुलाई सेंटर शीघ्र बंद कराए जाएं, जिससे पानी की फिजूलखर्ची पर तो रोक लगेगी ही, रोड का भी नुकसान नहीं होगा। धुलाई सेंटर अपना निजी स्वार्थ में हजारों लीटर पानी की बर्बादी कर रोडों को भी नष्ट करने में लगे हुए हैं।

इनका कहना है-

अगर ऐसा है तो हम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई करेंगे।
ओमप्रकाश चौटाला, मैनेजर टोल प्रभारी बरेठा

हमारे संज्ञान में नहीं है, जानकारी लेकर विधिवत कार्रवाई करेंगे।
मनोज शर्मा, सीएमओ मालनपुर