हमीरापुरा में मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

भिण्ड, 10 मई। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा अटेर तहसील के ग्राम हमीरापुरा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म पाली जिले में हुआ था। वे उदयपुर मेवाड़ में सिसौदिया राजवंश के राजा थे। इतिहास में उनका नाम वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और प्रण के लिए अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की आधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। किंतु महाराण प्रताप अकबर से हल्दी घाटी युद्ध हार गए थे। इस अवसर पर अंगद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुखराम सिंह के अलावा करणी सेना के कार्यकर्ता आदित्य भदौरिया, नवनीत चौहान, नीलेश राजावत, पिंकू भदौरिया, चन्द्रभान भदौरिया, इन्द्रप्रताप सिंह, शिवम भदौरिया, युवराज सिंह, हर्षित सिंह, कपिल सिंह, बृजेश सिंह, विकास, दीपक, भैरव सिंह, रामजी आदि मौजूद रहे।