ग्वालियर, 08 मई। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए चल रही सेवार्थ पाठशाला समूह की अलग-अलग शाखाओं से आए हुए 90 बच्चों के मध्य रविवार को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. अनुराधा द्वारा प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता जीतने वाले समूह विवेकानंद नीडम को प्रथम पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र वितरित किए गए। द्वितीय स्थान पर सिकंदर कंपू पाठशाला रही जिसमें सभी बच्चों को भारत का मानचित्र वितरित किया गया। तृतीय स्थान पर मोनी बाबा आश्रम की शाखा रही जिन्हें मप्र का नक्शा दिया गया। इस अवसर पर उज्बेकिस्तान में आयोजित पैरा कैनोइंग प्रतियोगिता में विजेता ग्वालियर निवासी संगीता राजपूत और संजीव कोटिया को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चों ने दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा पहुंचकर दोपहर का भोजन किया।
उल्लेखनीय है ग्वालियर फोर्ट अपने गौरवशाली इतिहास के लिए विश्व विख्यात है, इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विरासत के प्रति रुचि विकसित करना है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ग्वालियर के सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद शशीकांत राठौर की सहायता से बच्चों को किले पर स्थित ऐतिहासिक संग्रहालय एवं मानसिंह महल का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. अनुराधा शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. रीता मिश्रा बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता विकसित करने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। उन्होंने नारा दिया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने अपने उदबोधन में विगत चार वर्षों से पाठशाला समूह में नि:शुल्क और निस्वार्थ रूप से सेवाएं दे रहे सभी स्वयंसेवकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इनका यह देश और समाज के प्रति दायित्व निरंतर अनवरत रूप से जारी रहे। बच्चों से भारतीय संस्कृति जैसे स्वतंत्र संग्राम, ग्वालियर का किला, मप्र की पर्वत श्रृंखलाएं, हॉकी, फुटबॉल तथा विभिन्न भारतीय साहित्य से संबंधित रचनाओं के प्रश्न पूछे गए। जैसे मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर तुम देना फेंक, आज हिमालय की चोटी पर चढ़ हमने ललकारा है, दूर हटो ए दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है। साहित्यिक रचनाओं, गणित में भिन्न संबंधी अवधारणाओं के प्रश्न पूछे गए।
इस अवसर पर किले के संग्रहालय के प्रभारी पुरातत्वविद शशिकांत राठौर, पाठशाला समूह के सचिव भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, कोषाध्यक्ष मोहनलाल, गोहद के पाठशाला के प्रभारी इंजीनियर राहुल शर्मा, पाठशाला समूह के उपाध्यक्ष रामस्वदेश राठौर, अभिनंदन कुशवाह, श्रीमती नीलम अग्रवाल, सोनिया सिहारे, रितिका चौरसिया, रेनू, शुभम, नीलम, ज्योति सहित लगभग 25 अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के अलावा सभी बच्चों को स्टेशनरी भी बांटी गई। इस शैक्षणिक भ्रमण में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस ग्वालियर का विशिष्ट सहयोग रहा। पाठशाला समूह ने समाजसेवियों, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।