सांसद ने ग्वालियर-इटावा मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
भिण्ड, 07 मई। भिण्ड-दतिया सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय ने भिण्ड रेलवे स्टेशन को मिली विशेष सौगात मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर इटावा के लिए आयोजन के साथ रवाना किया। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल ग्वालियर-इटावा के मध्य नई रेल सेवा गाड़ी नं.0189101892 ग्वालियर-इटावा मेमू एवं भिण्ड स्टेशन पर एकीकृत सूचना प्राणाली का लोकार्पण किया।
सांसद संध्या राय ने कहा कि अमृत योजना के माध्यम से स्टेशन पर विशेष विकास योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। जनता बराबर यह मांग कर रही है कि भिण्ड से भोपाल और दिल्ली तक के बीच भी नई रेल चलाई जाए, इसके लिए उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी ही नई रेलगाडिय़ां भिण्ड को और मिलेंगे, जनता को यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और सीधा दिल्ली और मप्र की राजधानी से हमारा भिण्ड स्टेशन जुड़ेगा।
पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया ने कहा कि संध्या राय के अथक प्रयासों से भिण्ड स्टेशन पर यह गाड़ी चलाई गई है, इससे यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान की गईं, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि भिण्ड-इटावा रेलवे लाइन की नींव माधवराव सिंधिया ने रखी थी, उनका सपना था कि भिण्ड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सरकार ने भी इस योजना को आगे बढ़ाने का काम किया है और संध्या राय बराबर केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रयास क्या है। भिण्ड को स्टेशन अमृत योजना के माध्यम से विकासशील बनाकर जोड़ा जाए।
झांसी मण्डल के डीआरएम ने रेल योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, केशव सिंह भदौरिया, रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव कांकर, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, अभिभाषकगण राममिलन शर्मा, मायाराम शर्मा, आरबी सिंह बघेल, मेहगांव की पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, पूर्व जिला महामंत्री रामप्रकाश तिवारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन, नागरिक सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष ऊषा नगरिया मंचासीन थे। सभी का रेल मण्डल के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ग्वालियर से इटावा एवं भिण्ड स्टेटस ऑन ऑफर गाड़ी रुकेगी। ताकि यात्रियों को गाड़ी में बैठने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाइ ना हो और वह अपनी यात्रा को आसानी से कर सकें। ग्वालियर-भिण्ड इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन की शुरुआत ग्वालियर से इटावा के लिए आज से हो गई है, दोनों शहरों के बीच 120 किमी की दूरी है। ट्रेन चार घण्टे में सफर तय करेगी। ग्वालियर से शाम 5:30 बजे से रवाना होकर यह आठ डिब्बों की अनारक्षित ट्रेन रात 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी और इटावा से सुबह 7:10 बजे से रवाना होकर 11:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन के दोनों तरफ से स्टॉप बिरलानगर, भदरौली, रेल्होरकलां, मालनपुर, नोनेरा, रायपुरा, गोहद रोड, सोना रोड, सोनी, अशोखर, ऐतहार, भिण्ड, फूफ, उदी मोड़, इटावा स्टेशन शामिल हैं।