पुलिस ने नाईट कॉम्बिंग गश्त में अपराधियों के विरुद्ध की कार्रवाई

भिण्ड, 07 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन में सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाने के बल के साथ शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कॉम्बिंग गश्त का अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के लिए 247 अधिकारी एवं कर्मचारियों की कुल 38 टीमें बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। जिसमें रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकडऩे, रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य रहा। रात्रि गश्त के दौरान जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 26 स्थाई वारंट तामील एवं 62 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। तीन फरार आरोपियों एवं एक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गई। 87 हिस्ट्रीशीटर, आठ पूर्व जिला बदर, 998 गुण्डा चैक किए गए। 330 वाहनों की चैकिंग की गई एवं 86 एटीएम चैक किए गए। इसके अलावा नौ किलो 200 ग्राम गांजा व एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल जब्त की जाकर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। साथ ही 315 बोर का एक कट्टा दो जिंदा राउण्ड एवं एक डिस्कवर मोटर साइकिल जब्त की जाकर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।