छात्राओं को दिया जा रहा है प्राथमिक इलाज का प्रशिक्षण

भिण्ड, 04 अप्रैल। मेहगांव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छात्राओं को प्राथमिक इलाज व स्वास्थ्य की बेसिक जानकारी का प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन के तहत दिया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को ओपीडी के मरीजों का व्यवहार मेटरनिटी विंग में प्रसूताओं को बेसिक इलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है। हेल्थ केयर की शिक्षिका प्रीति गोयल ने बताया कि शा. कन्या उमावि की हेल्थ केयर की छात्राओं को 20 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि छात्रा कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण के लिए भेजी गई है, इसमें छात्राओं का 20 दिन का परीक्षण होगा। मरीजों को बोतल लगाना, ब्लड प्रेशर नापना, पल्स की जांच करना, ब्लड सैंपल लेना, मरीजों का पंजीयन, प्रसव के दौरान मरीजों की जांच, उसके अच्छे व्यवहार समेत बेसिक जानकारी दी जाएगी। डॉ. श्रृद्धा भकोड़े ने छात्राओं को मरीजों के साथ इलाज के दौरान कैसे काम करना चाहिए समझाया। शा. कन्या उमावि के प्राचार्य महेन्द्र दांतरे ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत इनको प्रशिक्षण का डिप्लोमा भी दिया जाएगा। इस मौके पर हेल्थ केयर की शिक्षका प्रीति गोयल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. श्रृद्धा भकोडे, आशाराम त्यागी सहित अस्पताल स्टाप मौजूद रहा।