कजाकिस्तान से मेडल जीतकर लौटे खिलाडिय़ों का भिण्ड में हुआ स्वागत

भिण्ड, 04 अप्रैल। कजाकिस्तान में हुई एशियन चैंपियनशिप पैरा कैनो कयाकिंग में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ओझा, गजेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजवीर बघेल, राधेश्याम यादव का भिण्ड नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। इस प्रतियोगिता में पूजा हो जाने दो गोल्ड मेडल जीते, गजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने दो कांस्य मेडल प्राप्त किए। राजवीर सिंह बघेल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया, वहीं राधेश्याम यादव छठे स्थान पर रहे।
सभी खिलाड़ी रेलवे स्टेशन से सीधे किशोरी स्पोर्ट्स क्लब पर अपने मार्गदर्शक और खेल गुरू से आशीर्वाद लेने पहुंचे। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब पर भी खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया। वहां पर गजेन्द्र, राधेश्याम, राजवीर ने अपने अनुभव साझा किए। विस्तृत जानकारी पूजा ओझा ने नए प्रशिक्षु बालक बालिकाओं को दी। पूजा ओझा ने बताया अभ्यास के दौरान एक विदेशी महिला खिलाड़ी डूबने लगी तो गजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उस खिलाड़ी को बचाया, जिसकी वजह से भारत का मान एशियन चैंपियनशिप में बढ़ा है। राधेगोपाल यादव ने भी खिलाडिय़ों को और अधिक मेहनत करने के लिए कहा। जिससे आने वाले 2024 के एशियन गेम्स में भारत को मेडल दिलाने में भिण्ड के खिलाडिय़ों का योगदान रहे। बोट क्लब पर नए प्रशिक्षु बालक-बालिकाओं का प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही गई।