लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु डीएलसीसी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 03 मई। लाड़ली बहना योजना एवं डीएफएस की जन सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन हेतु डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार, एलडीएम प्रताप सिंह, समस्त बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लाड़ली बहना योजना के तहत समस्त बैंकर्स के प्रयासों से लक्ष्य की प्राप्ति होने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उनसे आने वाले दो हफ्तों तक इसी तरह सहयोग देकर इस योजना में डीबीटी इनेबल्ड करने हेतु हितग्राहियों से संपर्क करने हेतु ग्राम पंचायतों में अपना सहयोग करने कहा गया। उन्होंने डीएफएस की जन सुरक्षा योजना जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सर्व सुरक्षा योजना हेतु ग्रामों में शिविर लगाने तथा समस्त ग्राम पंचायतों को संतृप्त कराए जाने की बात कही। इस हेतु समस्त गांव में शिविर लगाने के लक्ष्य सभी शाखाओं को दिए गए साथ ही विभिन्न योजनाओं के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई।