भिण्ड, 03 मई। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्वामित्व योजना अंतर्गत नक्शों का भौतिक सत्यापन (ग्राउण्ड ट्रुथिंग) एवं आरओआर एंट्री प्रथम प्रकाशन एवं द्वितीय प्रकाशन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत भू-अधिकार पत्रों का वितरण, जमीन चिन्हित एवं आबादी घोषित कराए जाने, आरसीएमएस में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं सीएम हेल्पलाईन एवं लोकसेवा गारंटी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रथम प्रकाशन में गोहद में दिए गए लक्ष्य को समय अवधि में पूर्ण करने पर गोहद के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही अटेर, गोरमी एवं मेहगांव द्वारा दिए गए प्रथम प्रकाशन के लक्ष्य का 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने पर अटेर, गोरमी एवं मेहगांव के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने बांकी सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित कर कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रथम प्रकाशन कार्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर इसकी समीक्षा करें। आरओआर एंट्री में लक्ष्य दिया गया है उसे गंभीरता से पूरा करें।