पक्षियों के लिए करें शीतल पानी की व्यवस्था : नंदू

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने शुरू किया शीतल सकोरा अभियान

भिण्ड, 03 मई। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया जिलेभर में शीतल सकोरा अभियान चलाया जाएगा। सीएम फेलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में यह शीतल सकोरा अभियान का शुभारंभ किया गया। ग्राम डिड़ीखुर्द में 15 से अधिक मिट्टी के सकोरे में पानी भरकर पेड़ों व पक्षियों के बैठने के स्थान पर टांगे गए हैं। पानी को अमृत के समान माना जाता है, उसकी महत्वता गर्मी में अधिक हो जाती, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी पानी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, इस गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए।
गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उडऩे वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, कबूतर, कोयल, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। आने वाले सप्ताह और जेठ में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। इस अभियान में आकाश शर्मा, दीपक यादव, अमन यादव, मनीष यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुर्द, सर्वे भवंतु सुखिन: संगठन के सदस्य आदि समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा।