मालनपुर पुलिस ने एक लाख 10 हजार कीमती चोरी के मोबाईलों के साथ आरोपी को पकड़ा

भिण्ड, 25 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं गोहद एसडीओपी सौरव कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चोर, बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई व उनकी टीम ने एक आरोपी के कब्जे से तीन नग पोको सी-50. आईटेल 2एस रियलमी के मोबाइल जब्त कर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य विधान मेमोरण्डम लिया जाकर चोरी के रियलमी कंपनी के पांच, सैमसंग गैलेक्सी कंपनी के दो मोबाइल कुल 10 मोबाइल कीमत एक लाख 10 हजार रुपए के जब्त किए गए हैं। आरोपी भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर चोरी के मोबाइल बेचता था।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलिस को सोमवार को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वसुंधरा फैक्ट्री के सामने मालनपुर पर चोरी के मोबाइल लिए हुए बेचने के उद्देश्य से खड़ा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस वसुंधरा फैक्ट्री के सामने मालनपुर पहुंची जहां से आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल मिले, जिन्हें जब्त कर पूछताछ कर चोरी के सात मोबाइल आरोपी ने अपने घर से निकालकर पेश करने पर विधिवत जब्त कर कब्जे पुलिस ने लिए। 10 मोबाइल कीमत एक लाख 10 हजार रुपए के जब्त कर पुलिस ने थाना मालनपुर में अपराध क्र.74/2023 धारा 411, 414 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मालनपुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, प्रधार आरक्षक कमल माहौर, आरक्षक नवीन तोमर, पंकज तोमर, रामवरन सिंह, महिला आरक्षक सरस्वती, आरक्षक चालक रामानंद यादव का सराहनीय योगदान रहा।