भिण्ड, 25 अप्रैल। शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड में विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने ओपन जिम का उद्घाटन किया। ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न तरह की मशीनें लगाई गई हैं, जिससे शरीर की सेहत बरकरार बनी रहे।
इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा कि कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राएं व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, साथ ही वे खेल पर भी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ओपन जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। खान-पान के परिवर्तन को देखते हुए ओपन जिम की आवश्यकता मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी है। इसके अलावा छात्र संघ ने एमजेएस कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापना एवं कॉलेज के लिए अलग से एक ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है। जिस पर विधायक ने प्राचार्य से स्थान चयनित कर उसे रखवाने के लिए छात्र संघ को आश्वस्त किया।
ओपन जिम उद्घाटन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीतू यादव, प्राचार्य मालवीय विमल, प्रो. अनूप श्रीवास्तव, प्रो. अभिषेक यादव, प्रो. आशुतोष मिश्रा, हेमंत दुबे, रीता शर्मा, ममता भदौरिया, प्रभा तिवारी, अजीत सिंह, गोपाल सिंह कुशवाह, जर्नादन सिंह, मोनू भदौरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।