भिण्ड, 25 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने थाना ऊमरी एवं थाना गोरमी क्षेत्र के दो अज्ञात अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पांच-पांच हजार के मान से कुल 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण आज
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 26 अप्रैल तक किया जा रहा है। उक्त शिविर में 31 मार्च की स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणों को निराकरण हेतु भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।