भिण्ड, 25 अप्रैल। विश्व पशु चिकित्सा दिवस 29 अप्रैल शनिवार के अवसर शासकीय पॉलीक्लीनिक बस स्टैण्ड भिण्ड पर एक मेगा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा।
शिविर में जिले में पदस्थ सभी पशु चिकित्सक, उप संचालक पशुपालन विभाग जिला भिण्ड डॉ. आरएस भदौरिया की अध्यक्षता में उपस्थित रहेंगे। इस मेगा शिविर मे मुख्य रूप से पालतू श्वान में एंटी रेबीज का टीकाकरण नि:शुल्क कृमिक नाशक दवा, श्वान सौंदर्यीकरण साबुन, शैम्पू आदि का भी प्रदर्शन होगा। गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं के लिए भी शिविर में कृमिनाशक औषधि का वितरण होगा, साथ ही मादा पशुओं मे नि:शुल्क गर्भ परीक्षण एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य भी किया जाएगा। विशिष्ट पशु चिकित्सकों द्वारा मादा पशुओं मे बांझ निवारण हेतु नि:शुल्क परामर्श भी दिया जाएगा। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में इस मेगा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग जिला भिण्ड डॉ. आरएस भदौरिया की अध्यक्षता में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ, जिला ईकाई भिण्ड एवं भारतीय पशु चिकित्सक परिषद, जिला इकाई भिण्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समस्त श्वान एवं पशु पालकों से उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने के लिए कहा गया है।