आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेबरात भी बरामद
भिण्ड, 24 अप्रैल। गोरमी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से पूर्व में दो स्थानों से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेबरात भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे गोरमी थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात हथियार बंद व्यक्ति पेट्रोल पम्प लूटने की नियत से रामनाथ कॉलेज के पीछे अंधेरे में बैठकर योजना बना रहे है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी गोरमी ने तीन टीम गठित कर रामनाथ कॉलेज के पीछे पहुंचे, जहां अधेरे में चार-पांच हथियार बंद बदमाश आपस में नरवरिया पेट्रोल पम्प लूटने की बातचीत कर रहे थे। पूर्व से निर्धारित संकेत से तीनों पार्टियों को संकेत करके उक्त बदमाशों को घेरा बंदी कर चार व्यक्तियों को पकड़ा, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनके नाम व पता पूछे तो उन्होंने भिण्ड व उप्र का होना बताया तथा जो व्यक्ति भाग गया वह भी भिण्ड का बताया। तलाशी के दौरान दो 315 बोर के देशी कट्टे व चार जिंदा राउण्ड, एक धारदार धारिया, एक सरोता (लाला काटने में उपयोग करते है) व एक नुकीला सब्बल जिससे मकान की दीवाल तोड़ते हैं मिला, जिसे विधिवत जस किया गया। उक्त चारों आरोपियों को धारा 399, 400, 402 भादंवि 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में गिरफ्तार कर थाना पर लाकर अपराध क्र.115/23 कायम किया गया।
उक्त आरोपियों से ने पूछताछ के दौरान गत 16 मार्च को ग्राम परोसा थाना गोरमी में ताला काटकर चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें सोने चांदी के आभूषण मिले थे, जो थाना हाजा पर फरियादी नरेश पुत्र अतिबल सिहं भदौरिया निवासी परोसा द्वारा अपराध क्र.79/23 धारा 457, 380 भादंवि का कायम किया गया। इसी तरह उक्त आरोपियों द्वारा गत 16 अप्रैल को ग्राम नुन्हाड़ में मकान की पीछे से दीवाल तोडक़र मकान में घुसकर चोरी की थी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण मिले थे, जो फरियादी रामलक्षिन बघेल पुत्र रतीराम बघेल निवासी ग्राम नुन्हाड़ गोरमी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र.107/23 धारा 457, 380 भादंवि का कायम किया गया था। दोनों चोरियों के संबंध मे चारों आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए सोने की चार चूड़ी, सोने के एक जोड़ी बाला, सोने की एक जोडी झुमकी, सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की दो मनचली, सोने की तीन अगूंठी, चांदी की दो पायल, चांदी की दो करधोनी एवं बारदात में इस्तेमाल की जाने वाली दो मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों का रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के संबंध में और भी पूछताछ की जाएगी।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तार में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर तोमर, मनीराम नादिर, सउनि देवेन्द्र सिंह भदौरिया, दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, मनीसिंह, आरक्षक पकंज शुक्ला, शेरसिंह, मुनेश सिंह, शिवकुम तोमर, सौरभ शर्मा, महिला आरक्षक कुंती तोमर की सराहनीय भूमिका रही।