युवा निखिल ने राष्ट्रीय स्तर पर स्टार अवार्ड प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान

भिण्ड, 24 अप्रैल। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड हेतु पूरे देशभर से युवा और वयस्क स्काउट एवं गाइड रोवर/ रेंजर और यूनिट लीडर का चयन किया गया। अवार्ड सेरिमनी कार्यक्रम स्टेट हेडक्वार्टर ऑडिशा के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे मप्र में सिर्फ चार लोगों को मिला है। युवाओं में सिर्फ निखिल तरसोलिया रोवर स्काउट जिला भिण्ड को स्टार अवार्ड से नवाजा गया और तीन वयस्क गजराज सिंह भोपाल, राहुल राजपूत जबलपुर, श्रीमती शालिनी जैन सागर को स्टार अवार्ड से नवाजा गया। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि निखिल तरसोलिया महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू जिला भिण्ड, चंबल/ ग्वालियर संभाग में स्टार अवार्ड को प्राप्त करने वाले पहले युवा हैं।
कार्यक्रम का संचालन अस्सिटेंट डायरेक्टर बीएससी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली अमर छेत्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजकुमार कौशिक (डायरेक्टर बीएसजी भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली), केपी मिश्रा (राज्य मुख्य आज उड़ीसा एवं उपाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड), अमरजीत शर्मा (नेशनल कमिश्नर नेशनल हेडक्वार्टर), मधुसूदन आवला (अससिस्टेंस इंटरनेशनल कमिश्नर) मौजूद रहे। स्टार अवार्ड लगातार कठिन परिश्रम और बिना किसी स्वार्थ के सेवा भाव से देश की शांति बनाए रखने, दूसरों को खुश रखने, बेहतर भविष्य निर्माण एवं अनेको कार्यों के लिए दिया जाता है। डायरेक्टर डॉ. राजकुमार कौशिक ने बताया कि आप सभी के लगातार कार्य ने आज भारत स्काउट गाइड को विश्व में एक नई पहचान दी है। आज के समय में आप पूरे देश के स्काउट गाइड के लिए आदर्श हो।
कार्यक्रम के दौरान सभी अवार्डीज को पुष्प माला, तिलक लगाकर स्वागत किया गया और निखिल को मैसेंजर ऑफ पीस टीम कि तरफ से एमओपी स्कार्फ, एमओपी रिंग बैज, प्रमाण पत्र और स्टार अवार्ड दिया गया। इस अवार्ड को मिलने के बाद निखिल को भिण्ड दतिया सांसद एवं जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला भिण्ड श्रीमती संध्या राय, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट भिण्ड शिवांशु सिंह किरार, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह, रेंजर लीडर श्रीमती रेखा भदौरिया एवं जिले के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर युवा निखिल तरसोलिया ने कहा कि मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड मिलने के बाद बहुत खुश हूं, स्टार अवार्ड मिलने तक का सफर बहुत ही परिश्रम भरा था। मैने लगातार काम किया, भले कोविड-19 का समय या बाढ़ आपदाओं आदि सेवा कार्य की रिपोर्ट बनाकर एमओपी टीम को भेजी, इंटरव्यू हुआ, कुछ समय बाद परिणाम आया जिसमें मुझे स्टार अवार्ड के लिए चुना गया। मैं जिले के डीओसी अतिबल सिंह और जिले के पदाधिकारियों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मेरी हर तरह से मदद की है, जिन्होंने मुझे स्काउटिंग करने के लिए प्रेरित किया और अन्य सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हर तरीके की मदद की। मेरे इस अवार्ड का श्रेय मेरे गुरुजन और मेरे माता-पिता को समर्पित है। जिनकी वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा। मैं जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित करूंगा जिसमें सभी स्काउट गाइड को बताऊंगा कि कैसे वो सभी इस अवार्ड के लिए काम कर सकते हैं और कैसे वे इस अवार्ड को ले सकते हैं।