नगर परिषद फूफ के नवागत सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण

भिण्ड, 24 अप्रैल। नगर परिषद फूफ में नवागत सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर पूर्व में भी नप फूफ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करते ही नगर परिषद कर्मचारियों और फूफ के जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ का फूल मालाओं से स्वागत किया। सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखाई दिए, उन्होंने सभी कर्मचारियों को बुलाकर बैठक ली और सभी को नगर परिषद में समय पर आने के लिए निर्देशित कर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी बात कही।
नगर परिषद सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर ने कर्मचारियों को साप्ताहिक एजेंडा भी बताया, जिसमें उन्होंने नियमित एवं अस्थाई कर्मचारी प्रतिदिन कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। साप्ताहिक एजेंडे के अनुसार कर्मचारियों को प्रतिदिन दो सीएम हेल्पलाइन बंद कराकर सूचित करना होगा तथा किसी एक वार्ड में प्रतिदिन औचक निरीक्षण किया जाएगा, वार्ड में किसी भी प्रकार की गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई दरोगा के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।