एमजेएस कॉलेज में योग एवं प्राणायाम विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 24 अप्रैल। जिले के अग्रणी महाविद्यालय एमजेएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल के निर्देशन में प्रो. सोमवीर द्वारा योग एवं प्राणायाम विषय पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट सार्जेंट काजल, अंडर ऑफिसर प्रिंस और कैडेट प्रिया द्वारा योग एवं आसान की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।
यहां बता दें कि प्रो. सोमवीर द्वारा भारत की ज्ञान परंपरा विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों को योग और आध्यात्म की साप्ताहिक कार्यशाला की जा रही है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ, एकाग्र, लक्ष्य केन्द्रित बनाने के साथ भारतीय परंपरा ग्रंथो से अवगत करा उनके चरित्र को सुदृण बनाना है। प्रो. सोमवीर योग प्रशिक्षक हैं, उन्होंने कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार के 12 चरण उनके मंत्र और उन्हें सही से करना बताया। साथ ही साथ मंत्र साधना के बारे में बताया गया। प्रो. प्रभा तिवारी एनसीसी और सह संयोजक डॉ. कमला नरवरिया एनएसएस अधिकारी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में डॉ. रविकांत और खेल अधिकारी प्रो. अरविंद गोरखपुरिया द्वारा विशेष सहयोग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवी एवं अन्य विद्यार्थियों ने भागीदारी की।