भिण्ड, 24 अप्रैल। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रहवली उवारी में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव खेत में नीम के पेड़ पर फांसी में लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद पुत्र रामदास शर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम रहावली उवारी ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की रात्रि में उसके बड़े भाई नरेश शर्मा उम्र 55 साल खेत में सोने गए था। जो सुबह बापिस घर नहीं लौटे, तो मैंने खेत पर जाकर देखा तो वह नीम के पेड़ पर फांसी में लटके थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया या किसी ने उसे मारकर फांसी में लटकाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।