सुभाष नगर में मिला मृत नवजात, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर भिण्ड में नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अनीस उर्फ लखन पुत्र श्यामसुंदर राजपूत निवासी गली नं.एक सुभाष नगर भिण्ड ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के बाहर एक नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शिशु को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।