कंट्रोल की दुकानें नियमित न खुलने से उपभोक्ता परेशान

भिण्ड, 24 अप्रैल। समूचे मौ अंचल में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकाने शासन द्वारा निर्धारित किए गए समय से नियमित न खुलने से शासन द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न सामग्री हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। अनेक गरीब परिवार की महिलाएं कई किमी पैदल चलकर अपने हक की सामग्री पाने के लिए कंट्रोल की दुकानों के चक्कर लगाते-लगाते हार थक कर घर बैठ जाती हैं। मजेदार बात तो यह है कि इनकी जांच पड़ताल करने वाले अधिकारी हितग्राहियों की समस्या सुने बिना कंट्रोल संचालकों से मिल-जुलकर लौट जाते हैं। महीने में एक-दो दिन वो भी घण्टे-दो घण्टे खोलकर थोड़ी बहुत सामग्री वितरित कर रफू चक्कर हो जाते हैं।