22 लाख पांच हजार की लागत से बनेगा हॉकर्स जोन से राज टॉकीज तक नाला
भिण्ड, 23 अप्रैल। हॉकर्स जोन से राज टॉकीज तक नाला निर्माण करने का कार्य निर्धारित समय-सीमा में हो इसका ठेकेदार विशेष ध्यान रखें क्योंकि बरसात का मौसम आने वाला है। बरसात के दिनों नाले-नालियों में साफ-सफाई होगी, उससे पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। यह बात भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने 22 लाख पांच हजार रुपए की राशि से हॉकर्स जोन से राज टॉकीज तक बनने जा रहे नाला निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यहां राज टॉकीज वाली पुलिया और गुप्ता वाली पुलिया इन दोनों का चौड़ीकरण किया जाए। क्योंकि ये दोनों पुलिया बाजार से सटी हुई हैं। चौड़ीकरण से आवागमन में सुविधा होगी। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने शहर की वर्षों पुरानी व गड्ढों वाली विभिन्न गलियां जो कभी बनी ही नहीं थीं उन्हें डामरीकृत कराने का कार्य किया, जिससे शहर की रूपरेखा बदल सके उसकी तस्वीर बदल सके। भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, नपा उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष शेरू पचौरी, वरिष्ठ नेता पवन जैन, पार्षद रामाधार सिंह, भूरे यादव, दशरथ सिंह, गोलू सोनी, राजेश तोमर, मोनू तोमर, मनोज सिंह कुशवाह सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।