ग्राम पुर में लोधी समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
17 जोड़ों का सामूहिक विवाह वर वधु को दिया आशीर्वाद
भिण्ड, 23 अप्रैल। चौमुखेश्वर महादेव युग संस्कार मण्डल समिति पुर द्वारा दसवा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें लोधी समाज के 17 जोड़ों का विवाह हिन्दू धार्मिक पद्धति के साथ किया गया और कार्यक्रम आयोजकों ने वर-वधु को आशीर्वाद स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी।
विवाह समारोह मण्डल समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में युग ऋषि पं. श्रीराम आचार्य की विवाह पद्धति के अनुसार 17 जोड़े अग्नि के सात फेरों के साथ पणिग्रहण कर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर सभी समाज के लोगों ने साक्षी बनकर वर-वधू को आशीर्वाद देकर दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को जाग्रत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभा लोधी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व निगम अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलनों के माध्यम से दहेज प्रथा जैसी कुरीति दूर होती है, आर्थिक अभाव के कारण गरीब परिवार अपनी बेटी का विवाह नहीं कर पाता, उनके लिए लोधी समाज द्वारा संगठित होकर ग्राम पुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इससे समाज में नई चेतना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना के माध्यम से समाज को आगे लाने के लिए जाग्रत किया और सरकार की ओर से 55 हजार रुपए देकर उनका सम्मान भी किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से भी हम सामूहिक विवाह को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम करें।
विवाह सम्मेलन में अभा प्रगतिशील लोधी राजपूत क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष सुघर सिंह नरवरिया ने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों से दहेज प्रथा दूर होगी और लोधी समाज संगठित होकर इसी प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगा। वर वधु को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर के मंगल जीवन के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कोकसिंह नरवरिया एवं अन्य मण्डल समिति के सदस्यों ने वर-वधु को उपहार भी दिए और हंसी खुशी के साथ सभी जोड़ों की विदाई की। कार्यक्रम में रानी अबंतीवाई लोधी छात्रावास के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, उपाध्यक्ष नरेश सिंह नरवरिया, जिला महामंत्री महेश सिंह नरवरिया, युवा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह पटवारी, युवा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह मानपुरा, जिला महामंत्री सरजन नरवरिया जरपुरा एवं सभी वर-वधु के परिवारजन शामिल हुए।