भिण्ड, 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश के 4.11 लाख नव निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 24 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे रीवा जिले से किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 22.64 करोड़ की राशि से 1887 आवास बनकर पूर्ण हुए हैं।
सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने बताया कि 22 अक्टूबर 2022 से 21 अप्रैल 2023 तक आवास प्लस व एसईसीसी में कुल 1429 आवासों में पूर्ण किए हैं। इन सभी नवनिर्मित आवसों में 24 अप्रैल सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। सभी आवासों में दीपक जलाकर, फीता काटकर, रंगोलियां बनाकर गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला, जनपद पंचायत अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर टीव्ही, एलसीडी पर दिखाने की समुचित व्यवस्था की गई है।