भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मेहगांव में निकलेगा भव्य चल समारोह

सर्व समाज का होगा समावेश, कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पहुंच पीले चावल देकर किया आमंत्रित

भिण्ड, 20 अप्रैल। भगवान विष्णु के छटवें अवतार और ब्राह्मण कुल शिरोमणि भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर विप्र समाज द्वारा मेहगांव में चल समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर सामाजिक बंधुओं के द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर तक लोगों को पीले चावल देकर चल समारोह में आमंत्रित हेतु संपर्क किया जा रहा है। विप्र समाज द्वारा सभी से चल समारोह में सम्मिलित होने हेतु अपने पारंपरिक परिधान में सम्मिलित होने हेतु आव्हान किया है। यह चल समारोह अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को सुबह नौ बजे से निकलेगा। जिसमें मेहगांव के प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर से लेकर हाट बाजार, मोती माता मन्दिर होते हुए हनुमान रोड, मुरैना तिराहा, भिण्ड तिराहा से हनुमान खुटी मन्दिर पर समापन किया जाएगा। इस दौरान विप्र समाज ने सभी से आव्हान किया है कि भगवान परशुराम श्रीहरी विष्णु जी के अवतार थे, जिन्होंने धर्म की रक्षा हेतु शस्त्र उठाया था। ऐसे में सभी उनके प्राकट्य दिवस पर आयोजित चल समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।