हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव: देवेन्द्र भदौरिया

22 अप्रैल को वृन्दावन गार्डन भिण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया रहेंगे मौजूद

भिण्ड, 20 अप्रैल। समाजसेवी देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा ने बताया कि सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री व अटेर विधायक डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया की मौजूदगी में 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर भिण्ड शहर के वृन्दावन गार्डन लहार रोड भिण्ड में सुबह 11 से बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ सम्मानीय विप्रजनों का सम्मान भी किया जाएगा। अटेर क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकों को आमंत्रित कर अपील करता हूं कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
समाजसेवी देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा ने कहा कि समस्त समाज के लिए भगवान परशुराम अनुकरणीय हैं। मैं जिले वासियों को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को भगवान श्री परशुराम के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता भगवान श्री परशुराम न्याय पसंद व इंसाफ दिलाने वाले थे। भगवान परशुराम जी का जीवन युगों-युगों तक लोगों के लिए आदर्श बना रहेगा। सनातन मर्यादा, मातृ-पितृभक्ति व समस्त समाज के लिए अनुकरणीय भगवान परशुराम सनातन समाज के आराध्य हैं। उन्होंने जनता से आव्हान करते हुए कहा कि मैं आप सभी देवतुल्य नागरिकों को इस कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित करता हूं और आप सभी से अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।