भिण्ड, 20 अप्रैल। मौ नगर के जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 से 28 अप्रैल तक किया जा रहा है। हनुमान जी की कृपा से कथा का रसपान पं. सुनील कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम द्वारा कराया जाएगा एवं पारीछत के रूप में मसर्रत पत्नी आजाद खान हैं। मौ नगर वासियों से अपील की गई है कि भागवत कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर धर्म लाभ उठाएं।