नवनीत शर्मा होंगे लहार एसडीएम

भिण्ड, 20 अप्रैल। नगर पालिका लहार द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के विवाद के चलते एसडीएम रामअख्त्यार प्रजापति को हटा दिया गया था। जिसके कारण लहार एसडीएम का पद खाली हो गया था, उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर भिण्ड रहे नवनीत शर्मा को अनुविभागीय (राजस्व) दण्डाधिकारी लहार का प्रभार दिया गया है, जिन्होंने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।