युवा पीढ़ी को शिक्षित करने का लिया संकल्प
भिण्ड, 18 अप्रैल। हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल दबोह में सोमवार को सेन समाज ने आराध्य देव संत शिरोमणि सेन महाराज की 723वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर युवा पीढ़ी को शिक्षित करने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम अतिथियों, समाज के गणमान्य व अन्य लोगों ने संत शिरोमणी सेन महाराज के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्थानीय समाज द्वारा अतिथियों को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
सेन समाज के संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा से दूर रखकर शिक्षित बनाने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। आज हमें हमारी युवा पीढ़ी को हर हाल में शिक्षित करने का संकल्प लेना होगा। खासकर बालिकाओं को हर हाल में शिक्षित करना ही होगा, इसके लिए समाज के भामाशाह आगे आकर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों की सहायता करें, समाज के लोगों को संत शिरोमणि सेन महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर सुरेश महते, मुरारीलाल सविता, रामकिशोर दादा, संतोष फौजी, राजेश परसोदा, प्रदीप ढोर वाले, पप्पू भाण्डेर, छोटेराजा, दीपक, पंकज, टिंकू सविता, अजय सविता, दिनेश, रवि, अशोक रजरापुरा मौजूद रहे।