भिण्ड, 18 अप्रैल। सैन समाज द्वारा सोमवार को संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुदयाल श्रीवास एवं अध्यक्षता मुन्नालाल सविता ने की।
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती के मौके पर सैन समाज के लोगों द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं प्रण लिया गया कि सैन समाज के किसी भी घर में चाहे पुत्र जन्मे या पुत्री उसे उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करवाई जाएगी, क्योंकि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीताराम सविता, सियाशरण बाबूजी, दिनेश सविता, धीरज सैन, महेश सविता, सोनू सविता, बंटी श्रीवास, बाटा सविता, मुलायम सविता, लालता प्रसाद, देवेन्द्र सविता, कैलाश सविता सहित सविता समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।