नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 17 अप्रैल। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम फतेहपुर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल पुत्र बालकिशन माहौर निवासी ग्राम फतेहपुर ने रविवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी श्रीमती मानसी माहौर उम्र 19 साल ने घर में छत के कुंदे से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।