भिण्ड, 17 अप्रैल। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.छह रौन निवासी एक प्रौढ़ व्यक्ति की ट्रेक्टर से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरूषोत्तम पुत्र देवसिंह त्यागी उम्र 47 वर्ष निवासी वाड क्र.छह कस्बा रौन ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की शाम को उसका बड़ा भाई मुन्नालाल त्यागी उम्र 50 वर्ष ट्रेक्टर से गिरने घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु रौन अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।