एमजेएस कॉलेज परिसर में होगा कार्यक्रम का आयोजन
भिण्ड, 17 अप्रैल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के निर्देशानुसार जिला इकाई भिण्ड द्वारा क्रांति तीर्थ अभियान का शुभारंभ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे के बलिदान दिवस 18 अप्रैल मंगलवार को शा.एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में स्थित शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्तंभ पर किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने बताया यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से प्रारंभ होगा। शहर के एमजेएस महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्तंभ पर दीप प्रज्वलित कर एवं 18 मिनट का भिण्ड जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों पर केन्द्रित व्याख्यान द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, मुख्य वक्ता प्रो. देवेन्द्र तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार रामशंकर शर्मा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 18 मई को इसका अभियान का समापन तात्या टोपे की बलिदान भूमि शिवपुरी में किया जाएगा।