सरपंच-सचिव से 11.37 लाख की वसूली के नोटिस जारी

आर्थिक अनियमितता के आरोपों की हुई थी जांच, ग्रामीणों ने की थी शिकायत

भिण्ड, 16 अप्रैल। जिला पंचायत सीईओ की ओर से जनपद पंचायत गोहद क्षेत्र की ग्राम पंचायत एण्डोरी के सचिव व सरपंच को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस सूचना पत्र का जबाव देने के लिए इन्हें 19 अप्रैल तक कि मोहलत दी गई है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामीणों ने सरपंच रचना जाटव व सचिव रिसाल सिंह तोमर के विरुद्ध निर्माण कार्यों में कई गई अनियमितताओं का आरोप लगाकर शिकायत की है। जिसकी जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता सामने आई। इस वित्तीय अनियमितता में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की राशि आहरण की जाने के बाद भी मौके पर निर्माण कार्य नहीं पाया गया। इतना ही नहीं अन्य निर्माण कार्यों के लिए आहरण की गई राशि से पूर्व के कराए गए कार्यों का किया जाना दर्शा दिया गया। इसके अलावा जांच में डंग टैंक निर्माण में मजदूरों से निर्माण न कराकर मशीनों से कराया जाना पाया गया। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सरपंच व सचिव से 11 लाख 37 हजार 945 रुपए की आर्थिक अनियमितता होना पाया गया और इस राशि की वसूली के लिए जिला पंचायत सीईओ ने इन दोनों को नोटिस जारी किया है। जिसके लिए सचिव व सरपंच को 19 अप्रेल को जबसव प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं और जबाव प्रस्तुत न करने पर इन दोनों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।