ट्रेक्टर से गिरने से किशोरी की मौत, चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 16 अप्रैल। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिलौली में ट्रेक्टर से गिरने से किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादिया मां की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया निशारा बानो पत्नी नजर मोहम्मद खान निवासी ग्राम सिलौली ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम को उसकी पुत्री सेस्न बानो उम्र 14 साल गांव में प्रवेश जाटव के घर के सामने खड़े स्वराज ट्रेक्टर की बोनट पर बैठी तभी ट्रेक्टर के चालक ऊदल उर्फ छोटू पुत्र गिरसिंह परिहार निवासी ग्राम सिलौली ने ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक स्टार्ट कर दिया। जिससे उसकी पुत्री गिर गई और मूंदी चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।