आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
भिण्ड, 16 अप्रैल। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम काथा बाजार में आरोपी ने युवती की फोटो खींचकर उसे अपनी फोटो के साथ अटैच कर फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिससे उक्त युवती व उसके पिता की छवि खराब हुई है। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506, 509 भादंवि, 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम काथा ने पुलिस को बताया कि गत 11 अप्रैल को उसकी पुत्री गांव के बाजार में सामान खरीदने गई थी, तभी वहां पर आरोपी छोटू शर्मा निवासी ग्राम निवर्साइ थाना रौन न मेरी पुत्री की फोटो खींच ली और उसे अपनी फोटो के साथ अटैच कर फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिससे फरियादी व उसकी पुत्री की छवि समाज में खराब हुई है। आरोपी ने फरियादी को धमकी दी है कि अगर पुलिस कार्रवाई की तो जान से खत्म कर देंगे।