इनेबल्ट की रिक्वेस्ट दर्ज कराने के बाद तीन से पांच दिन प्रतीक्षा करें
भिण्ड, 12 अप्रैल। लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला की व्यक्तिगत बैंक खाते में आधार लिंक व डीबीटी इनेबल्ड होना योजना की एक अनिवार्य शर्त है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जब कोई महिला बैंक जाकर अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा खाता खुलाकर आधार लिंक व डीबीटी इनेबल्ड कराती है तो डीबीटी रिक्वेस्ट इनेबल्ड होकर लाड़ली बहना पोर्टल में डाटा सिंक होने में तीन से पांच दिन का समय लगता है। अर्थात डीबीटी इनेबल्ड कराने के तीन से पांच दिन पश्चात महिला का डीबीटी पोर्टल पर डीबीटी इनेबल्ड प्रदर्शित होने लगता है। इस बीच अगर कोई महिला (तीन से पांच दिन के पूर्व) दोबारा से डीबीटी कराने किसी दूसरे बैंक जाती है तो वह पूर्व में की गई रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर नई रिक्वेस्ट करती है, जिसमें फिर से तीन से पांच दिन का समय लगता है और समस्या बनी रहती है। इसलिए समस्त लाड़ली बहना योजना 2023 की पात्र संभावित हितग्राही को सूचित किया जाता है कि एक बार डीबीटी इनेबल्ट की रिक्वेस्ट दर्ज कराने के बाद तीन से पांच दिन प्रतीक्षा कर दोबारा से डीबीटी के लिए रिक्वेस्ट न करें। आपका बैंक खाता डीवीटी इनेबल्ड हो जाएगा।