भिण्ड, 12 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने दो अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। जिन अपराधियों पर इनाम घोषित की गई है, उनमें सूरज सिंह पुत्र रामलला तोमर निवासी एण्डोरी पर 2500 रुपए, इसी प्रकार सोनू उर्फ मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी गांधीनगर मकनपुर जिला कोसम्बी, अन्नी उर्फ आविद अली पुत्र चांद मोहम्मद निवासी कोछिया मकार बाजार नवावगंज प्रयागराज, मनोज सिंह पुत्र रामलखन सिंह ठाकुर निवासी नवावगंज प्रयागराज एवं लल्लू उर्फ लला वर्मा निवासी लखीमपुर उप्र थाना सभी का देहात पर सात हजार 500 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
132 केव्ही उपकेन्द्र का मेंटीनेंस होने से विद्युत प्रदाय आज रहेगी बंद
गोहद। 132/33 केव्ही उपकेन्द्र जेल रोड गोहद में स्थापित 63 एमवीए पावर ट्रासफार्मर का प्री-मानसून मेंटीनेंस 13 अप्रैल को किया जाना है। जिससे उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केव्ही गोहद फीडर एण्डोरी फीडर, सर्वा फीडर एंव चितौरा फीडर की विद्युत प्रदाय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी तथा इनसे संबंधित सभी 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों से निकलने वाले सभी 11 केव्ही फीडरों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आकस्मिक कारणों से विद्युत अवरुद्ध समय में फेरबदल किया जा सकता है।