यू-डाइस पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य पूर्ण न करने पर तीन विद्यालयों की मान्यता निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

भिण्ड, 09 अप्रैल। सत्र 2022-23 के यू-डाइस पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य पूर्ण न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने अशासकीय शाला शिवम हाईस्कूल कनावर भिण्ड, अशा. शाला हाईस्कूल मुन्नासिंह भिण्ड, मदरसा आफिरा प्रायमरी/मिडिल विद्यालय भिण्ड की मान्यता आगामी आदेश तक के लिए निलंबित कर दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन विद्यालयों के संचालकों को जारी पत्र में अवगत कराया गया है कि सत्र 2022-23 के यू-डाइस पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य पूर्ण न करने के क्रम में कलेक्टर जिला भिण्ड के द्वारा मान्यता निलंबित करने का कारण बताओ सूचना पत्र क्र./एसएसए/2023/395-396 भिण्ड दि. 16 मार्च 2023 जारी किया गया था। जिसमें निर्देशित किया गया था कि अशासकीय शाला शिवम हाईस्कूल कनावर भिण्ड डाईस कोड 23030406809, अशा. शाला हाईस्कूल मुन्नासिंह भिण्ड डाईस कोड 23030414115, मदरसा आफिरा प्रायमरी/मिडिल विद्यालय भिण्ड डाईस कोड 23030421820 को 20 मार्च 2023 तक यू-डाइस के स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर मॉडयूल के ऑनलाइन एंट्री पूर्ण कराकर उसकी प्रति सहित जवाब प्रस्तुत करना था, लेकिन शाला द्वारा ना ही डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण कराया गया और ना ही जवाब प्रस्तुत किया गय एवं उक्त शाला द्वारा छात्रवृत्ति के प्रोफाइल अपडेशन एवं मैपिंग कार्य भी समय पर नहीं किया जा रहा है तथा विकास खण्ड स्तरीय अमले द्वारा शाला का भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित शाला दर्ज किए गए पते पर नहीं पाई गई। शाला द्वारा मान्यता आवेदन करते समय शासन के समस्त आदेश, निर्देश एवं योजनाओं के क्रियान्वयन सम्पादित करने तथा छात्रहित में कार्य करने हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाता है। शाला का उक्त कृत्य शासन के निर्देशों एवं आदेशों व मान्यता के नियमों का पालन न करने के कारण अव्हेलना की श्रेणी में आता है। इसलिए तत्काल प्रभाव से तीनों विद्यालयों की मान्यता आगामी आदेश तक निलंबित की गई है।