राहुल गांधी की लोकप्रियता व भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई है भाजपा

भिण्ड, 07 अप्रैल। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपूर्ण भारत वर्ष में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता एवं पिछले दिनों कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 3700 किमी अब तक की सबसे लंबी दूरी की पदयात्रा के चलते भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के कारण आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता 2023 के विधानसभा व 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ना सिर्फ बेचैन हैं, बल्कि बौखला गए हैं। इसलिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई है। यह बात पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ. राकेश सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव व मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने राहुल गांधी जी के समर्थन में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने कहा कि आज हम सब भारतीय राजनीति के जननायक राहुल गांधी एवं सभी के आदर्श युगपुरुष कमलनाथ को ताकत देने व कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने देश की आवाम को संकल्प लेते हुए शीघ्र आगे आना चाहिए।