टेकराम हनुमानजी मन्दिर पर दंगल आयोजित

भिण्ड, 07 अप्रैल। ग्राम कतरौल के टेकराम हनुमानजी मन्दिर पर शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने-अपने दांव-पेंच दिखाए। इस अवर पर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज दंदरौआ धाम, टेकराम सरकार के मंहत श्री रामदास महाराज, थाना प्रभारी मौ उदयभान सिंह यादव, भागवताचार्य कौशिक जी महाराज, भागीरथ सिंह गुर्जर भईया आदि उपस्थित रहे।
पहलवानों की प्रथम कुश्ती में थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने पहलवानों के हाथ में हाथ मिलवा कर कुश्ती शुभारंभ किया एवं आखरी कुश्ती महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के कर कमलों से संपन्न हुई। दंगल में पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए आस-पास गांवों सहित दूर दराज से आए लोगों ने कुश्ती का आनंद लिया। पहली कुश्ती 11 हजार रुपए शिवा पहलवान भरतपुर आगरा, नीरज पहलवान कतरौल भिण्ड से बराबरी पर छूटी। दूसरी कुश्ती 15 हजार रुपए की शेरा पहलवान फिरोजाबाद, किशन पहलवान चौखूटी के बीच बराबरी पर छूटी। तीसरी एवं आखरी कुश्ती 21 हजार रुपए की चित्रा पहलवान भरतपुर आगरा गौरव पहलवान भिण्ड के बीच बराबरी पर छूटी। टेकराम हनुमान मन्दिर पर दंगल में अन्य पहलवानों ने भी अपने-अपने दांवपेंच दिखाते हुए कुश्ती दंगल के आयोजन को और अधिक रोमांचक बना दिया।