भिण्ड, 05 अप्रैल। आगामी त्योहार हनुमान जयंती, रमजान, बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने व नगर की समस्याओं को सही करने के लिए लहार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लहार एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार, थाना प्रभारी वरुण तिवारी, नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान एवं नगर के पत्रकार, व्यापारी बंधु व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में नगर की मुख्य समस्याओं में नगर का सिकुड़ता बाजार और वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से जाम लगने की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें समस्त लोगों ने एकराय होकर वाहनों और दुकानदारों को कुछ दिन समझाइश देकर वाहनों को पार्किंग में खड़े करना व दुकानदारों को सीमा के अंदर रहने की बात कही गई, इस समस्या के निराकरण के लिए पहले एलाउंस कराना और जानकारी होने के बाद भी अगर वाहन सही जगह पर खड़े नहीं किए गए तो वाहनों का चालान किया जाएगा एवं कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।