नगर एवं गांव तक पहुंचाई जा रही योजनाओं की जानकारी

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर एवं गांव में घूम रहा है प्रचार रथ

भिण्ड, 05 अप्रैल। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाड़ली बहना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तीन साल बढ़े हैं- सबसे आगे खड़े हैं, देख रहा सारा देश- सबसे आगे मप्र प्रचार रथ तैयार करवाया गया है। प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार को प्रचार रथ द्वारा जनपद मेहगांव के ग्राम लाड़मपुरा, हसनपुरा, गढ़ी का भ्रमण कर मप्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।