मरघट पर मिला प्रौढ़ का शव, संदेहियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 05 अप्रैल। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेलाल के पुरा स्थित मरघट पर एक प्रौढ़ का शव मिला है। थाना पुलिस ने मर्ग जांच पर से तीन संदेहियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ग्राम सोनेलाल का पुरा के पास स्थित मरघट पर प्रहलाद पुत्र छविराम नरवरिया उम्र 58 साल निवासी ग्राम सोनेलाल का पुरा का शव स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की। मृतक के पुत्र नीरज नरवरिया ने पुलिस से गांव के ही धु्रव, सुरेन्द्र एवं एहसान द्वारा उसके पिता की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की। थाना पुलिस ने संदेहियों के विरुद्ध धारा 302, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.42/23 दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।