ग्राम करियावली स्थित एक घर में लगी भीषण आग, मवेशी जलकर मरे

भिण्ड, 03 अप्रैल। असवार थाना क्षेत्र के करियावली गांव में सोमवार की शाम तीन बजे के बीच एक मकान में अचानक आग लग गई। तभी धुआं उठता देख गांव वाले एकत्रित हो गए और मकान में लगी आग को बुझाने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मकान में रखा गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया साथ ही मकान के अंदर बंधे जानवर जिसमें एक बछड़ा, बकरी मर गए तथा कुछ जानवर घायल अवस्था में हैं। इसके अलावा मोटर साइकिल एवं नगदी रुपए तथा अन्य सामान जलकर पूरा खाक हो गया है। इस आगजनी में अनुमानित दो लाख का नुकसान होना बताया गया है।

जानकारी के अनुसार मकान मालिक सब्जी बेचने का व्यापार करता है। आग लगने के कारण का अभी कोई पता नहीं चल सका है। मकान मालिक मुलायम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह जाटव निवासी करियावली ने बताया कि यह आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई है। घटना की खबर थाना पुलिस को दी गई, खबर लगते ही असवार थाना प्रभारी पुलिस मय बल के साथ मौके पर पहुंची तथा नायब तहसीलदार अपने अमले राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पंचायत सचिव रोजगार सहायक भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग

फूफ। गल्ला मण्डी फूफ के पीछे किसान सुरेश बरेठा के खेत में विद्युत लाईन के तारों में शार्ट सर्किट होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार विद्युत लाईन पर पक्षी के बैठने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगने की वजह से किसान की लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई। आग को नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आकर काबू किया। किसान सुरेश बरेठा ने आग में नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।